कैसरगंज में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की मीटिंग हुई सम्पन्न
बहराइच,,कैसरगंज थाना प्रांगढ़ मे उपजिलाधिकारी व एसएचओ राजनाथसिंह कैसरगंज की अध्यक्षता मे आगामी त्यौहार नवरात्रि दुर्गापूजा, प्रतिमा विसर्जन, रामलीला, भरत-मिलाप, दशहरा के दृष्टिगत थाना हाजा पर उपस्थित समस्त अधिकारी /कर्मचारी /BPO, सभी समिति के अध्यक्ष, पदाधिकारी, DJ संचालक, प्रधान /पूर्व प्रधान, हिन्दू -मुस्लिम दोनों धर्मसम्प्रदाय के धर्मगुरु, मिडिया बंधु,नगरपालिका ई0ओ0,विजली विभाग के जे0ई0 व अन्य विशिष्ट, क्षेत्रीय महानुभावों से त्यौहार को शांति एंव सौहार्दपूर्ण वातावरण मे सम्पन्न कराने की पुरजोर अपील की गयी, जिसे उपस्थित सभी लोगो ने सर्वसम्मति से सहमति जतायी विसर्जन के रास्ते मे पड़ने वाले अडचनो के संबंधित साफ सफाई व विजली की आपूर्ति के संबंध मे त्वरित कार्यवाही हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
No comments:
Post a Comment