गोण्डा–पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को विशेष अभियान के तहत वारण्टी, गैंगस्टर, वांछित, जिला बदर अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने का अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिसके परिपेक्ष्य में जनपदीय पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की गयी है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा गैर जमानतीय वारण्ट(एन०बी०डब्ल्यू०) की कार्यवाही में कुल 75 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें थाना को0 नगर पुलिस से 10, को० देहात से 07, खरगूपुर से 14, इटियाथोक से 07, मोतीगंज से 02, छपिया से 06, खोड़ारे से 01, मनकापुर से 05, तरबगंज से 03, नवाबगंज से 05, वजीरगंज से 02, परसपुर से 01, उमरीबेगमगंज से 04, करनैलगंज से 05, कटराबाजार से 04, कौड़िया से 01 वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
जनपदीय पुलिस द्वारा की गयी इस कार्यवाही के अन्तर्गत पिछले 12 घण्टे में कुल-75 गैर जमानतीय वारण्ट(एन०बी०डब्ल्यू०) अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
No comments:
Post a Comment