बाढ़ व कटान प्रभावित क्षेत्रों में हुआ 6908 खाद्यान्न किट का वितरण
बहराइच । जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि जनपद बहराइच अन्तर्गत बाढ़ व कटान से प्रभावित तहसील नानपारा, मिहींपुरवा (मोतीपुर), महसी एवं कैसरगंज में प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाये जाये ने के उद्देश्य से मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी व शासन के निर्देश पर अब तक 10381 लंच पैकेट, 6908 खाद्यान्न किट तथा 7564 अदद त्रिपाल का वितरण किया गया है। प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1470 डिग्निटिकिट, 13130 ओ.आर.एस. तथा 48131 क्लोरीन टैबलेट का वितरण किया गया है। तहसीलवार बात की जाय तो तहसील नानपारा में 386 लंच पैकेट, 211 खाद्यान्न किट व 88 अदद त्रिपाल, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 9875 लंच पैकेट, 4036 खाद्यान्न किट व 3936 अदद त्रिपाल, महसी में 120 लंच पैकेट, 1040 खाद्यान्न किट व 3540 अदद त्रिपाल तथा तहसील कैसरगंज में 1621 लोगों को खाद्यान्न किट का वितरण किया गया है। इसके अलावा प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1470 डिग्निटिकिट, 13130 ओ.आर.एस. तथा 48131 क्लोरीन टैबलेट का वितरण किया गया।
No comments:
Post a Comment