घाघरा नदी में डूबी दो बालिकाएं 48 घंटे से लापता, तीसरे दिन तलाश जारी, पुलिस व प्रशासन के साथ चार टीम कर रही रेस्क्यू
बहराइच - थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चहलवा व बड़खड़िया के लक्खाबाग़ गाँव की दो बालिका सीमा 16 पुत्री हरिश्चंद व लाली 14 पुत्री विजेंद्र बुधवारा की शाम करीब 5 बजे अपनी मां व गाँव की अन्य महिलाओं के साथ ज्यूतिया पर्व के मौके पर घाघरा नदी में स्नान करने गयी थी इस दौरान नहाते समय दोनो बालिकाएं नदी के तेज बहाव में डूब गयी थी। जिनकी तलाश में पुलिस व प्रशासन की टीम जुटी हुई है। शुक्रवार को शाम 5 बजे तक लगभग 48 घंटे बीत जाने के बाद भी बालिकाओं का कुछ भी पता नही लग सका। सी ओ मिहिपुरवा हीरालाल कनौजिया ने बताया कि बालिकाओं की तालास लगातार जारी है थानाध्यक्ष सुजौली हरीश सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात है स्थानीय लोगों की मदद के साथ ही रेस्क्यू के लिए चार टीम एसएसबी, एसडीआरएफ, पीएसी व एनडीआरएफ की टीम द्वारा मोटर बोट से लगातार तलाश जारी है। थानाध्यक्ष हरीश सिंह ने बताया कि पी ए सी टीम के सात जवान मुख्य आरक्षी रमेश कुमार के साथ व एसएसबी के 20 जवान ए एस आई मिर्दुल गोगोई के साथ रेस्क्यू में जुटे हुए हैँ। इस दौरान ग्राम प्रधान बड़खड़िया जय प्रकाश, ग्राम प्रधान चहलवा प्रीतम निशाद, ग्राम विकास अधिकारी दीपक चौधरी, लेखपाल रवि वर्मा, हेमंग श्रीवास्तव, राजेंद्र भगत, संतोष मौर्य आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment