करनैलगंज/ गोण्डा - तहसील क्षेत्र के करनैलगंज ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत कटरा शहबाजपुर की प्रधानी की दास्तान हर किसी को स्तब्ध और हैरान करने वाली है , यहां चुनाव के बाद अब तक 2 ग्राम प्रधानों की आक्समिक मौत से गांववासी हैरान और दुःखी हैं, पूरे गांव में मातम पसरा है । जानकारी के मुताबिक विगत अप्रैल 2021 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कटरा शहबाजपुर (आरक्षित सीट) से तीरथराम को जनता ने ग्राम प्रधान बनाया,लेकिन मात्र डेढ़ साल तक गांव की सेवा करने के बाद उनका आक्समिक निधन हो गया और सीट रिक्त हो गई। तदुउपरांत कुछ दिनों बाद पुनः हुए चुनाव में सुग्रीव को गांव की जनता ने अपना प्रधान चुना लेकिन कुछ दिनों के बाद शनिवार को सुग्रीव की भी आक्समिक मौत हो जाने से पूरे गांव में मातम छा गया। ग्राम प्रधान की अचानक मौत की खबर से हरदिल आहत है। दुःख की इस घड़ी में उनके घर लोगो का तांता लगा हुआ है। प्रधान सुग्रीव की आसामायिक निधन पर प्रधान संघ अध्यक्ष राहुल सिंह, लल्ला सिंह प्रधान हीरापुर शाहपुर, कौशलेंद्र सिंह प्रतापपुर, प्रधान प्रतिनिधि गुमदहा सुनील सिंह, प्रधान प्रतिनिधि नकार बलवंत कुमार शुक्ला, राजेश सिंह प्रदान पाण्डेयचौरा, प्रधान प्रतिनिधि चंगेरिया, चंद्रभान सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी,राजकुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी शिशिर सिंह,ग्राम पंचायत अधिकारी रमेश मिश्रा, ग्राम पंचायत अधिकारी प्रशांत कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी सुबास चंद पाण्डेय, ग्राम पंचायत अधिकारी अरुण कुमार सिंह सहित तमाम कई लोगों ने शोक व्यक्त किया।
Sep 7, 2024
कटरा शहबाजपुर की प्रधानी की जानिए पूरी कहानी,चुनाव के बाद अब तक 2 प्रधानों की मौत
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment