Sep 17, 2024

भूकम्प से बचाव के लिए टेबल टॉप एक्सरसाईज़ 18 सितम्बर को 20 सितम्बर को केडीसी में सम्पन्न होगा मेगा मॉकड्रिल

 भूकम्प से बचाव के लिए टेबल टॉप एक्सरसाईज़ 18 सितम्बर को

20 सितम्बर को केडीसी में सम्पन्न होगा मेगा मॉकड्रिल

बहराइच । अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि प्राकृतिक आपदा भूकम्प तथा अग्नि से बचाव के दृष्टिगत 18 सितम्बर 2024 को पूर्वान्ह 09ः30 बजे से कलेक्ट्रेट स्थित जिला सूचना विज्ञान केन्द्र (एन.आई.सी.) में टेबल टॉप एक्सरसाईज़ तथा 20 सितम्बर 2024 को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से केडीसी में मेगा मॉक ड्रिल आयोजित किया जाएगा। श्री रंजन ने बताया कि एन.डी.आर.एफ. के विषय विशेषज्ञों द्वारा जिले के अधिकारियों को टेबल टॉप एक्सरसाईज व मेगा मॉक ड्रिल के दौरान आपदा से बचाव के सम्बन्ध में उपयोगी जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों से अपेक्षा की है कि विभाग से सम्बन्धित कार्ययोजना व सहयोगी टीम के साथ ससमय प्रतिभाग करें।

                  

No comments: