Sep 13, 2024

17 सितम्बर से संचालित होगा ‘‘स्वच्छता ही सेवा-2024’’ अभियान

 17 सितम्बर से संचालित होगा ‘‘स्वच्छता ही सेवा-2024’’ अभियान


बहराइच । स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जिले में 17 सितम्बर से 01 अक्टूबर 2024 तक संचालित होने वाले ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान तथा 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता की जयंती के अवसर पर ‘‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’’ की थीम पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को शासन की मंशानुरूप संचालित करने के उद्देश्य से वृहस्पतिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान डीएम मोनिका रानी द्वारा मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अभियान अन्तर्गत नागरिकों, समुदायों एवं संगठनो की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु जन जागरूकता, स्वच्छता शपथ, स्वच्छता से सम्बन्धित प्रतियोगिताऐं, वाकथॉन, मैराथन, वृक्षारोपण इत्यादि विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएं। अभियान अन्तर्गत संचालित होने वाले आयोजनों एवं कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाय। डीएम द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी व नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि अभियान अन्तर्गत ग्राम व वार्डों के तिथिवार रोस्टर निर्धारित कर सफाई गैंग को नामित कर दिया जाय। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि सभी गैंग आवश्यक संसाधनों से लैस होंगे तथा गैंग में शामिल सभी सदस्य हैण्ड ग्लव्स के साथ पूरी यूनीफार्म में रहेंगे।डीएम ने कहा कि अभियान के दौरान स्वभाव, संस्कार, जिम्मेदारी एवं भागीदारी के संदेश के साथ हर घर को अभियान से जोड़कर, प्रतियोगिताएं आयोजित कर, युवा राजदूत के रूप में युवाओं को जोड़कर समूह चर्चाएं एवं रैलिया आयोजित की जाएं। डीआईओएस को निर्देश दिये गये कि अभियान के दौरान कार्यक्रम की थीम पर आधारित पोस्टर, पेंटिंग, नारा लेखन, स्वच्छता प्रश्नोत्तरी इत्यादि प्रतियोगिताएं आयोजित कराएं तथा नगर निकायों में उपलब्ध निष्प्रयोज्य सामग्री का प्रयोग कर माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से विभिन्न प्रकार मॉडल व आर्ट पीस का निर्माण कर किसी उपयुक्त स्थान पर वृहद प्रर्दशनी लगायी जाय। उत्कृष्ट 10 मॉडल तैयार करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी कराया जाय। डीएम ने यह भी कहा कि प्रदर्शनी के पश्चात इन मॉडलों को नगर निकायों के पार्काें में शिफ्ट कर दिया जाय। डीएम ने कहा कि अभियान के दौरान श्रमदान के साथ मेगा स्वच्छता अभियान चलाकर प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्रों का स्वच्छता की गतिविधियों के माध्यम से सौन्दर्गीकरण, वृक्षारोपण, कचरे से कला आदि के माध्यम से सार्थक बदलाव लाने का प्रयास किया जाय। अमृत सरोवरों पर एक पेड़ मॉ के नाम की तर्ज पर पौधरोपण तथा मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाय। नागरिक भागीदारी और साझेदारों के सहयोग से वृहद स्वच्छता अभियान चलाकर कार्यालय, संस्थागत भवन, वाणिज्यिक व बाज़ार क्षेत्र, शैक्षणिक संस्थान, सार्वजनिक परिवहन केंद्र, प्रमुख सड़कें और राजमार्ग, रेलवे ट्रैक, अभयारण्य, चिड़ियाघर क्षेत्र, ट्रैकिंग और कैंपिंग स्थल, जल निकाय, पर्यटन स्थल, धार्मिक व आध्यात्मिक स्थान जैसे परिसरों की साफ-सफाई करायी जाय। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया कि अभियान अवधि में ग्राम स्तर मिनी हेल्थ कैम्प आयोजित कर दवा इत्यादि के वितरण के साथ फागिंग भी करायी जाय। प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई), हर घर नल के लिये अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत), जल जीवन मिशन, शौचालय के लिये स्वच्छ भारत मिशन, विद्युत कनेक्शन के लिये पीएम सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य), गैस कनेक्शन के लिये पीएम उज्ज्वला योजना, स्वास्थ्य बीमा के लिये आयुष्मान भारत एवं पीएम जन आरोग्य योजना, पीएम जनधन योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंशन योजनाएं, आधार कार्ड, लोन/ऋण आदि के लिये स्वच्छता उद्यमी योजना (एसयूवाई) से आच्छादित किये जाने के साथ-साथ सफाई कर्मचारियों को पीपीई किट व सुरक्षा गियर का वितरण भी कराया जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी राज कुमार, उपायुक्त मनरेगा सतीश पाण्डेय, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर सहित अन्य अधिकारी, नगर निकायों के अधिशाषी अधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारी मौजूद रहे। 

                         


No comments: