17 शीशी (कुल 05 लीटर) नेपाली शराब के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार
बहराइच पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एंव अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही एवं अवैध शराब निष्कर्षण व बिक्री के संबंध में दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ0 पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी मिहींपुरवा हीरालाल कनौजिया के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम जुर्म जरायम को रोकने हेतु प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 26.09.2024 को थाना क्षेत्र अन्तर्गत वहदग्राम 17 शीशी नेपाली शराब के साथ 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर किया गया ।उल्लेखनीय है कि का0 संदीप यादव मय हमराह का0 धर्मजीत गुप्ता के साथ देखभाल क्षेत्र में मामूर थे कि बोटनपुरवा से एक व्यक्ति 17 शीशी नेपाली शराब को लेकर जा रहा है, विश्वास कर दबिश दी गयी तो अभियुक्त को 01 प्लास्टिक की बोरी में 17 शीशी (कुल 05 लीटर) नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 473/2024 धारा 63 Ex. Act पंजीकृत किया गया।
No comments:
Post a Comment