मानव वन्यजीव संघर्ष की हुईं 02 घटनाएं: डीएफओ
बहराइच । प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच ने बताया कि उपद्रवी भेड़िया के सक्रियता प्रभावित क्षेत्र में हिंसक जानवर द्वारा 02 घटनाएँ कारित की गयी हैं। तहसील महसी अन्तर्गत ग्राम गड़रियनपुरवा, दाखिला-मैकूपुरवा में ग्रामीणों के कथनानुसार 10 सितम्बर 2024 को रात्रि लगभग 11ः30 बजे सुमन पुत्री स्वर्गीय लक्ष्मीनरायन आयु लगभग 13 वर्ष को उपद्रवी भेड़िया द्वारा घायल किये जाने की सूचना प्राप्त हुई है। घायल बालिका का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, महसी में उपचार किया जा रहा है तथा घटना स्थल पर वन विभाग की गश्ती टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास के क्षेत्र में ड्रोन कैमरे व पैदल कुम्बिंग कर हिंसक जानवर की पहचान, तलाश एवं रेस्क्यू की कार्यवाही की जा रही हैं।इसी प्रकार तहसील-महसी के ग्राम-भवानीपुर, पोस्ट-गरेठी गुरुदत्त सिंह में ग्रामीणों के कथनानुसार 1 सितम्बर 2024 को प्रातः लगभग 4ः45 बजे कुमारी शिवानी पुत्री किशोरी यादव आयु लगभग 12 वर्ष को उपद्रवी भेड़िया द्वारा घायल किये जाने की सूचना प्राप्त हुई है। घायल बालिका का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, महसी में उपचार किया जा रहा है तथा घटना स्थल पर वन विभाग की गश्ती टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास के क्षेत्र में ड्रोन कैमरे व पैदल कुम्बिंग कर हिंसक जानवर की पहचान, तलाश एवं रेस्क्यू की कार्यवाहियों की जा रही हैं।
No comments:
Post a Comment