गोण्डा वादी मुकेश कुमार सैनी पुत्र नानबाबू सैनी निवासीग्राम बराराय मल्लापुर थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा द्वारा थाना खरगूपुर पर सूचना दी कि दिनांक 17.08.2024 की रात्रि को अज्ञात चोर घर में घुसकर मोटरसाइकिल व अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए हैं। तहरीर के आधार पर थाना खरगूपुर में मु0अ0सं0- 221/24, धारा 305, 331(4) बीएनएस बनाम अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी व चोरी गई मोटरसाइकिल व अन्य कीमती समानों की बरामदगी हेतु टीमों का गठन किया गया। आज दिनांक 27.09.2024 को थाना खरगूपुर पुलिस टीम द्वारा प्रकाश में आये आरोपी अभियुक्त- 01. राजा बाबू वर्मा पुत्र राम अदालत वर्मा निवासी ग्राम मोता जोत मलारी सालपुर, थाना कोतवाली देहात, जनपद गोण्डा को कंचनपुर नहर पटरी के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 01 अदद मोटरसाइकिल (बजाज पल्सर) बरामद किया गया।। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त
01. राजा बाबू वर्मा पुत्र राम अदालत वर्मा निवासी ग्राम मोता जोत मलारी सालपुर, थाना कोतवाली देहात, जनपद गोण्डा
अनावरित अभियोग
01. मु0अ0सं0- 221/24 धारा 305, 331(4), 317(2) बी0एन0एस0 थाना खरगूपुर, जनपद- गोण्डा
बरामदगी
01. चोरी का 01 अदद मोटरसाइकिल UP43AO7553 (पल्सर) बरामद
गिरफ्तार कर्ता टीम
01. उ0नि0 मृत्युंजय सिंह
02. का0 रोहित कुमार
03. का0 रविशंकर खरवार
No comments:
Post a Comment