Breaking






Aug 24, 2024

डॉ. अनुपम अवस्थी ने NEET PG में बनाई जगह,मिल रही बधाईयां

 


लखनऊ - उम्र थका नहीं सकती, ठोकरें गिरा नहीं सकती। अगर जिद हो जीतने की,तो परिस्थितियां भी हरा नहीं सकती।। 

किसी ने एकदम सच कहा है कि यदि हौसला,हिम्मत, लगन और धैर्य के साथ लक्ष्य निर्धारित किया जाए तो मुकाम हासिल करने से कोई रोक नहीं सकता। कुछ इसी तरह कर दिखाया है आजमगढ़ मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस 30 वर्षीय डॉक्टर अनुपम अवस्थी ने,जिन्होंने वैवाहिक जीवन में पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपना लक्ष्य तय किया और अपनी कठिन मेहनत और एकाग्रता की बदौलत NEET PG में अपनी जगह बनाई, डॉक्टर अनुपम अवस्थी उन महिलाओं खासकर प्रतिभागी छात्राओं के लिए उत्कृष्ट उदाहरण हैं जो शादीसुदा जीवन में पारिवारिक जिम्मेदारियों को अपनी प्रगति और कामयाबी के लिए बाधा मानती हैं। तमाम जिम्मेदारियों के बाद डॉक्टर अनुपम अवस्थी की यह सफलता लोगो की प्रगति और कामयाबी के लिए एक संदेश और अनूठा उदाहरण हो सकती है। डॉक्टर अनुपम अवस्थी के पति अश्वनी लाल मिश्रा वर्तमान में जनपद श्रावस्ती के भिनगा पीएचसी में स्वास्थ्य अधीक्षक के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। डॉक्टर अनुपम अवस्थी की इस कामयाबी पर उन्हें मायके व ससुराल पक्ष सहित इष्ट मित्रों तथा सगे संबंधियों द्वारा शुभकामनाएं मिल रही हैं।

No comments: