Aug 1, 2024

एसडीएम कैसरगंज लगातार कर रहे बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा और बाढ़ क्षेत्र के लोगो से कर रहे है अपील

 एसडीएम कैसरगंज लगातार कर रहे बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा और बाढ़ क्षेत्र के लोगो से कर रहे है अपील


घाघरा का जलस्तर बढ़ने पर लोग सावधानी बरतें: एसडीएम कैसरगंज

कैसरगंज/बहराइच,, उप जिलाधिकारी कैसरगंज पंकज दीक्षित ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करके आम लोगों को बताएं जरूरी टिप्स  एसडीएम कैसरगंज पंकज दीक्षित ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों से अपील किया है कि बाढ़ का जलस्तर बढ़ने पर लोग छोटी नाव का कटाई इस्तेमाल न करें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बनी बाढ़ चौकियां पर लेखपाल कानूनगो एवम संबंधित विभाग के कर्मचारियों को तैनात कर दिया गया है  बाढ़ ग्रस्त के हर व्यक्ति को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी तहसील प्रशासन बाढ़ से निपटने के लिए पुरी लग्न के साथ मुस्तैद है अक्सर बाढ़ के दिनों में सर्पदंश (सांप) के काटने का मामला प्रकाश में आता रहता है जिसके मद्दे नजर लोग सर्पगंज की अवस्था में झाड़ फूंक के चक्कर में कतई ना पड़े उन्हें तत्काल प्रभाव से सीएचसी या पीएचसी पर लेकर जाएं वहां मौजूद डॉक्टर्स से वैक्सीन तत्काल लगवाएं।

No comments: