Aug 28, 2024

रेलवे क्रॉसिंग पर खड़े युवक को दबंगों ने की पीटाई

 


करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हुजूरपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास तीन लड़के अचानक एक युवक अफजल पुत्र अयूब निवासी सुक्खापुरवा को लाठी डंडे से मारने पीटने लगे। पीड़ित का कहना है कि वह अपने घर के पास हुजूरपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास खड़ा था, तभी दो तीन लड़के पहुंचे बिना कुछ बताये प्रार्थी को मारने पीटने लगे प्रार्थना पत्र में पीड़ित ने यह भी कहा है कि उपरोक्त हमलावरों की पहचान हो गई है। उपरोक्त व्यक्ति क्रमशः गुल्लू शुक्ला पुत्र भवानीभीख शुक्ला, कोमल पुत्र रामतेज तथा शिवम तिवारी पुत्र अज्ञात ने उसे काफी मारा - पीटा जिससे उसके शरीर में काफी छोटे आई हैं। पीड़ित ने बताया कि मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। 

No comments: