नदी में डूब कर युवक की मौत
बहराइच,/थाना क्षेत्र कैसरगंज अंतर्गत गनडारा बाजार के निकट पैना घाट पुल पर एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना जरवल रोड अंतर्गत जरवल कस्बा निवासी राशिद कुरैशी पुत्र चुना कुरैशी उम्र लगभग 20 वर्ष अपने घर से किसी कार्य गंडरा बाजार गया हुआ था कि पास स्थित पैना घाट पुल के निकट नहाते समय उसकी डूब कर मौत हो गई घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई तो घर में कोहराम मच गया स्थानीय गोताखोरने मौके पर पहुंच कर नाव का सहारा लेते हुए लाश को बाहर निकला गया और कैसरगंज पुलिस मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
No comments:
Post a Comment