बैंक के बाहर से चोरों ने उड़ाई बाइक
बहराइच। जरूरी कार्यवश बैंक गए व्यक्ति की बाइक चोरों ने उड़ा दी। काफी खोजबीन के बाद जब बाइक नहीं मिली तो पीड़ित द्वारा कोतवाली देहात में तहरीर दी गई है। घटना थाना कोतवाली देहात अन्तर्गत पानी टंकी के निकट स्टेट बैंक के कृषि विकास शाखा का है। जहां थाना रामगांव अन्तर्गत जानीजोत निवासी संजय सिंह पुत्र शम्भू सिंह अपनी बाइक सुपर स्पलेण्डर काली रंग यूपी 40एपी 4534 मंगलवार दोपहर दो बजे के निकट बैंक के बाहर खड़ी कर अंदर चले गए। बाहर निकले तो बाइक नदारत मिली। तलाश के बावजूद जब बाइक नहीं मिली तो पुलिस द्वारा थाना कोतवाली देहात में बाइक चोरी की तहरीर दे दी गई है।
No comments:
Post a Comment