Aug 30, 2024

जानलेवा हमले में पुलिस ने एक व्यक्ति सहित दो महिलाओं को भेजा जेल




करनैलगंज/गोण्डा - करनैलगंज पुलिस ने जानलेवा हमला के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मामले में वादिनी द्वारा थाना को0कर्नलगंज पर सूचना दी गई कि दिनांक 28.08.2024 को विपक्षी के घर से बच्चो को लेकर झगड़ा हुआ था उसी रंजीश को लेकर दिनांक 29.08.2024 को विपक्षीगण घर पर  लाठी डन्डा व चाकू लेकर आये व प्रार्थीनी की जेठानी को जान से मारने की नियत से पेट में चाकू मार कर धमकी देते हुए चले गये। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को0कर्नलगंज में मु0अ0स0- 395/2024 धारा 109, 115(2), 352, 351(3) बीएनएस बनाम जौहर अली आदि 03 नफर अभियुक्तों के विरूद्ध नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक 30.08.2024 को नामजद अभियुक्तगण 01. जौहर अली उर्फ घुरहू, 02. श्रीमती फूलन 03. रमजीना उर्फ सोखा को उनके घर से गिरफ्तार कर उनके निशादेही पर घटना में प्रयुक्त 01 अदद चाकू बरामद कर किया गया गिरफ्तार अभियुक्तो के विरूद्ध थाना को0 कर्लनगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01. जौहर अली उर्फ घुरहू पुत्र साकिल अली निवासी ग्राम नयेपुरवा खरथरी थाना को0कर्नलगंज जनपद गोण्डा ।
02. फूलन पत्नी जौहर अली उर्फ घुरहू निवासी ग्राम नयेपुरवा खरथरी थाना को0कर्नलगंज जनपद गोण्डा ।
03. रमजीना उर्फ सोखा पुत्री जौहर अली उर्फ घुरहू निवासी ग्राम नयेपुरवा खरथरी थाना को0कर्नलगंज जनपद गोण्डा ।

पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0स0- 395/2024 धारा 109, 115(2), 352, 351(3) बीएनएस थाना कर्नलगंज, जनपद गोण्डा।


No comments: