Aug 1, 2024

उमस भरी गर्मी में बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान


आदेश के बावजूद 10 घंटे भी नहीं मिल पा रही निर्बाध बिजली 

करनैलगंज/गोण्डा - उमस भरी गर्मी में अघोषित विद्युत से क्षेत्र के लोग परेशान हैं। हालांकि बुधवार भोर से हो रही हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। लेकिन नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध बिजली सप्लाई के निर्देशों के बावजूद बिजली कटौती का सिलसिला लगातार जारी है। उपभोक्ताओं को 10 घंटे भी निर्बाध रूप से बिजली नहीं मिल पा रही है। जिससे विद्युत से चलने वाले उपकरण ठप हैं। वहीं लोगों के सामने पेयजल का संकट खड़ा हो गया है। 
  विद्युत वितरण खंड तृतीय फीडर चार अंतर्गत आने वाले करनैलगंज नगर के मोहल्ला ठठराही बाजार, गुड़ाही बाजार, नईबाजार व सदर बाजार आंशिक की करीब 10 हजार आबादी सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां के निवासी राजेश सोनी, गोविन्द सुल्तानिया, घनश्याम तिवारी, एडवोकेट राजेंद्र वर्मा, मकबूल वारसी, अश्वनी कसौधन व अंकित गुप्ता ने बताया कि उनके वार्ड की विद्युत व्यवस्था बेपटरी हो गई है। कभी लाइन फाल्ट, कभी केबल जलने, कभी लो वोल्टेज तो कभी रोस्टर के चलते रात रात भर बिजली गुल रहती है। जिससे उमस भरी गर्मी में लोगों का जीना मुहाल हो रहा है। इस बाबत जब पावर हाउस के सीयूजी नंबर पर फोन किया जाता है तो कॉल रिसीव नहीं होती है। ऐसे में यदि कोई आपात स्थिति हो तो यह बड़ी दुर्घटना का सबब बन सकता है। लोगों ने बताया कि दिन व रात में बिजली कितनी बार जाएगी, कितनी देर के लिए जाएगी किसी को पता नहीं है। जबकि बुधवार को ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने ग्रामीण क्षेत्र में 18 घण्टे, तहसील मुख्यालय पर 21:30 घण्टे व जनपद मुख्यालय स्तर पर 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिए हैं। यही नहीं विद्युत अपूर्ति के बीच होने वाली समस्या की भरपाई रोस्टर के दौरान अतिरिक्त अपूर्ति देकर की जाए। ऊर्जा मंत्री ने इस व्यवस्था को सभी डिस्कॉम को अनिवार्य रूप से लागू करने का निर्देश दिया है। इसके बावजूद क्षेत्र में 10 घण्टे भी निर्बाध रूप से बिजली नहीं मिल पा रही है। एसडीओ योगेंद्र यादव का कहना है कि अभी हमने हाल ही में चार्ज लिया है। व्यवस्था दुरुस्त कराई जा रही है। 

No comments: