डीएम मोनिका रानी ने बीएसए कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
जिला पुस्तकालय की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
सीडीओ ने समाज कल्याण विभाग का किया निरीक्षण
बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय एवं राजकीय जिला पुस्कालय में रूपये 01 करोड़ 03 लाख 68 हजार की लागत से संचालित अपग्रेडेशन कार्य तथा मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर ने जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय का निरीक्षण कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति, अभिलेखों के रख-रखाव, कार्यालय एवं भवन की साफ-सफाई का जायजा लिया। बीएसए कार्यालय के निरीक्षण के दौरान डीएम ने गन्दगी तथा निष्प्रयोज्य सामग्री बेतरतीब बिखरी हुई पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अग्रिम आदेशों तक समस्त पटल सहायकों का वेतन बाधित करने का निर्देश दिया। डीएम ने यहां पर इस बात की भी पड़ताल की कार्यालय में कोई विचौलियां तो सक्रिय नहीं है। संदिग्ध दिखने वाले लोगों से डीएम ने पूछ-ताछ भी की तथा संतुष्टि के लिए उनकी पहचान के अभिलेख भी देखे। इसके पश्चात डीएम ने राजकीय पुस्कालय के अपग्रेडेशन कार्य का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय पाया गया कि फाल सीलिंग का कार्य हो गया है वर्तमान में फर्श का कार्य चल रहा है। गेदघर परिसर में स्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय का मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर ने निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
No comments:
Post a Comment