करनैलगंज/गोण्डा - तहसील क्षेत्र के करनैलगंज ब्लाक अन्तर्गत एक गांव में मिट्टी से बनी कच्ची एकाएक भरभरा कर ढह गई जिसके नीचे दबकर एक बकरी की मौत हो गई जबकि दूसरी बकरी चोटिल हो गई। वहीं बाहर भागते वक्त एक बच्चा भी चोटिल हो गया। पूरा मामला क्षेत्र के कचनापुर गुलबी पुरवा से जुड़ा जहां रामराजी पत्नी स्व.शिवराम का कच्ची मिट्टी दिवाल से निर्मित पुराना छोटा सा आशियाना था,जो बरसात भीगकर कमजोर हो गया और गुरुवार को अचानक भरभरा का गिर गया। जिसके नीचे दबकर एक बकरी की मौत हो गई जबकि दूसरी चोटिल हो गई और आशियाने से बाहर निकलते वक्त एक बच्चा भी हल्का चोटिल हो गया। हकीकत तो यह है कि कुछ दिनों पूर्व शिवराम की आसामायिक मौत हो गई है, उसकी पत्नी रामराजी पन्नी वगैरह तानकर किसी तरह अपने दो छोटे - छोटे बच्चों को लेकर मेहनत मजदूरी की बदौलत जीवन यापन कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि रामराजी दिमागी रूप से कुछ कमजोर है । जिसके चलते वह लगातार मजदूरी भी नहीं कर पाती है।
No comments:
Post a Comment