Aug 16, 2024

एसडीएम ने तहसील में फहराया झण्डा,बच्चों की प्रस्तुति से गूंज उठा परिसर

 


करनैलगंज /गोण्डा - गुरूवार को 78वें स्वतंत्रता दिवस पर तहसील परिसर को भब्य रूप से सजाया गया तथा बतौर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी द्वारा झंडा फहराया गया। आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता हेतु शपथ दिलाई गई।  कार्यक्रम में कस्तूरबा गाँधी आवसीय बालिका विद्यालय एवंम श्री चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के छात्र - छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों से तहसील परिसर गुंजायमान रहा। इस दौरान बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति पर उन्हें उपहार व पुरुस्कार देकर उनका हौसला अफजाई किया गया। कार्यक्रम में मनीष कुमार तहसीलदार, जयशंकर सिंह नायब तहसीलदार,सुश्री अलपिका वर्मा, सहित अन्य लोगों ने विचार रखे।व संतोष कुमार यादव उपस्थित रहे। इस दौरान वैष्णो दत्त राजस्व लिपिक, करम सिंह राणा नायब नाज़िर बलराम मिश्रा तथा तहसील के कई अधिवक्ता मौजूद रहे।

No comments: