Breaking


















Aug 3, 2024

जनहित विरोधी है नजूल संपत्ति विधेयक - सूरज सिंह

 



गोण्डा - समाजवादी पार्टी के युवा नेता एवं गोण्डा सदर विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी रहे सूरज सिंह ने कहा कि उप्र का नजूल संपत्ति विधेयक पूरी तरह से जनहित में नहीं है इस विधेयक की कार्यवाही में न सिर्फ व्यक्तिगत लोगों के ज़मीन/भवन आएंगे बल्कि गोण्डा जनपद सहित पूरे प्रदेश की महत्वपूर्ण सरकारी भूमि/भवन भी प्रभावित होंगे। सूरज सिंह ने कहा कि गोण्डा नगर सहित जनपद के हज़ारों रिहायशी/आवसीय मकान/भवन नज़ूल भूमि पर निर्मित हैँ जिस ज़मीन का कब्जेदार सरकारी फीस  भुगतान कर फ्री होल्ड भी कराना चाहते हैँ परन्तु सरकार की हीलाहवाली के चलते फ्री होल्ड हो पाना संभव नही है। सूरज सिंह ने कहा कि इस मुद्दे पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से बात कर एक प्रतिनिधि मण्डल उप्र के मुख्यमंत्री से भेंट कर जनहित में विधेयक को रद्द अथवा संशोधन करने की मांग करेगा।

No comments: