Aug 14, 2024

चोरी के आरोप में पुलिस ने रवि को दबोचा,चोरी का माल बरामद








    गोण्डा–वादी अजय कुमार पुत्र शेर बहादुर निवासी रूकमंगदपुर थाना कौड़िया जनपद गोण्डा द्वारा दिनांक 14.082024 को थाना कौड़िया पर सूचना दिए कि वह अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था, की घर के अंदर से आवाज हुई और आंख खुली तो देखा उसके गाँव का रवि घर में घुसकर चोरी कर रहा था, जिसे मौके पर पकड़ लिया। श किन्तु अचानक वह मौका पाकर भाग गया। चोर द्वारा पैन्ट की जेब से 500/- रूपये व आधार कार्ड चोरी कर के ले गया है। तहरीर के आधार पर थाना कौड़िया में मु0अ0स0- 211/24, धारा- 331(4), 305(A) बी0एन0एस0 बनाम 01. रवि के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। आज दिनाकं 14.05.2024 को थाना कौड़िया पुलिस द्वारा अभियुक्त रवि पुत्र तेज बहादुर सिंह निवासी ग्राम रूकमंगदपुर थाना कौड़िया जनपद गोण्डा को पैडीबरा रेलवे अण्डर पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 01 अदद मोबाइल फोन, 01 अदद आधार कार्ड व चोरी का 410/- रूपये बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कौड़िया पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त

01. रवि पुत्र तेज बहादुर सिंह निवासी ग्राम रूकमंगदपुर थाना कौड़िया जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग

01. मु0अ0स0- 211/24, धारा 331(4), 305(A), 317(2) बी0एन0एस0 थाना कौडिया जनपद गोण्डा।

बरामदगी

01. 01 अदद मोबाइल फोन । 

02. आधार कार्ड

03. चोरी का 410/- रूपये बरामद

गिरफ्तार कर्ता टीम

01. उ0नि0 सुनील कुमार सिंह

02. का0 संदीप सिंह

03. का0 अनुज कुमर



No comments: