Aug 30, 2024

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या



लखनऊ - कलयुग का प्रभाव जहां- तहां देखने को मिल रहा है, जो पत्नी सात फेरे लेते वक्त अपने पति को देवता मानकर जीवन पर्यन्त साथ निभाने का संकल्प लेती है, वही पत्नी आज के दौर में अपने पति का कातिल बन जाती है। इसकी ताजी नजीर हापुड़ जिले के बाबूगढ़ थानाक्षेत्र अंतर्गत छपकोली गांव से मिल रहा है जहां पत्नी ने अपने प्रेमी से साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। मामले का खुलासा मृतक के 5 वर्षीय बेटे से हुआ, बेटे ने पिता की हत्या का राज
खोलते हुए बताया कि अम्मी और पड़ोसी चाचा समीर ने की पिता की हत्या की , चश्मदीद रहे मृतक के बेटे ने बताया कि अम्मी ने पापा के पैर पकड़े थे और समीर पापा की छाती पर बैठकर मुक्के मार रहे थे।  मृतक की पत्नी का पड़ोसी समीर से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जो मृतक की जान का खतरा बन गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक करवाई शुरु कर दिया है।

No comments: