Breaking






Aug 8, 2024

शिक्षण कार्य के पूर्व कक्षा कक्ष को सहज करना जरूरी : रवींद्र कुमार मिश्र

 शिक्षण कार्य के पूर्व कक्षा कक्ष को सहज करना जरूरी : रवींद्र कुमार मिश्र 

फखरपुर,बहराइच। खुशनुमा माहौल में यदि कोई भी कार्य किया जाए तो उसका सकारात्मक परिणाम मिलता है। संविलियन विद्यालय कोदही के सहायक अध्यापक रवींद्र कुमार मिश्र ने बताया कक्षा कक्ष में शिक्षण कार्य करने से पूर्व कक्षा कक्ष के माहौल को सहज करना बहुत जरूरी होता है क्योंकि प्राथमिक स्तर पर आने वाले अधिकतर बच्चें मन के भोलेभाले व चंचल स्वभाव के होते हैं तो कुछ गंभीर स्वभाव के। कविता, कहानी और बच्चों का परिचय पूछकर कक्षा कक्ष को सहज बनाया जा सकता है। सहज माहौल (वातावरण) में बच्चें बेहतर ढंग से मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करेंगे। सहज माहौल पाकर बच्चों के अंदर का झिझक और डर दूर हो जाने से बेहतर लर्निंग आउटकम प्राप्त किया जा सकता है। शिक्षण कार्य के दौरान तनाव को दूर करके यदि हम बच्चों के चेहरे पर मुस्कान ला सके तो निश्चित रूप से सीखने के प्रति बच्चों का रुझान बढ़ता जायेगा और अपने बातों को कक्षाध्यापक के साथ बिना किसी डर के साझा करेगा। ऐसे में बच्चों के सीखने में होने वाली कठिनाइयों का पता लगाकर उसको आसानी से दूर किया जा सकता है।

No comments: