Breaking





Aug 17, 2024

छात्रवृत्ति के लिए दिव्यांग छात्र-छात्राओं से मांगे गए आवेदन

 छात्रवृत्ति के लिए दिव्यांग छात्र-छात्राओं से मांगे गए आवेदन

बहराइच । दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, सामजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा संचालित राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना अन्तर्गत आनलाइन आवेदन के लिए तिथियों का निर्धारण कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी वी.पी. सत्यार्थी ने बताया कि प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन की अन्तिम तिथि 31 अगस्त तथा पोस्ट मैट्रिक एवं उच्च श्रेणी शिक्षा छात्रवृत्ति हेतु अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर 2024 निर्धारित है। श्री सत्यार्थी ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल स्कालरशिप डाट जीओवी डाट इन अथवा राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल के मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। छात्रवृत्ति की पात्रता, आवेदन भरने के लिए अनुदेश इत्यादि से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी वेबसाइट स्कालरशिप डाट जीओवी डाट इन तथा डीईपीडब्ल्यूडी डाट जीओवी डाट इन पर भी उपलब्ध हैं। 

              

No comments: