करनैलगंज/ गोण्डा - स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कचनापुर में उस वक्त कोहराम मच गया जब सड़क दुर्घटना में 28 वर्षीय विनय की मौत की खबर परिजनों को मिली। असहनीय वेदना भरी यह खबर सुनते ही परिजन बदहवास हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के कचनापुर के नेपाल पुरवा गांव निवासी व पूरे क्षेत्र मे सादगी प्रसिद्ध रिटायर्ड अध्यापक देवीशरण का छोटा बेटा विनय गौतम बी फार्मा करके लखनऊ में किसी कंपनी में कार्यरत था,जो शनिवार को बाइक से गांव लौट रहा था,बताया जा रहा है कि इसी बीच गोण्डा - लखनऊ हाइवे स्थित तालेपुरवा के पास किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर वह अचेत हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा उसे नाजुक हालत में सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजवाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। विनय के आक्समिक निधन की सूचना पर परिजनो के साथ तमाम सगे संबंधियों का अस्पताल में तांता लग गया। वहीं विनय के आक्समिक निधन से परिजन रो - रो कर बेसुध हो रहे हैं। विनय के दो सगे बड़े भाई रामतेज गौतम और संजय गौतम करनैलगंज तहसील में अधिवक्ता के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। इस असीम दुःख की घड़ी में पहुंचे लोग परिजनों को ढाढस बंधा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment