Aug 6, 2024

नशीली गोलियों के साथ गुलाम नबी हुए गिरफ्तार

 




गोण्डा मंगलवार को थाना को0 नगर के उ0नि0 बृजेश कुमार गुप्ता सिंह मय फोर्स शांति व्यवस्था हेतु क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एल0बी0एस0 चौराहे से चुंगी नाका की तरफ स्थित टाउन हॉल के पास अवैध मादक पदार्थ के साथ 01 व्यक्ति मौजूद है, प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस बल द्वारा बताये गए स्थान पर घेराबन्दी कर एक अभियुक्त गुलाम नबी पुत्र हबीब खाँ को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 130 अदद नशीली गोलियां अल्प्राजोलम बरामद कर थाना स्थानीय पर गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0- 0582/2024, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त

01. गुलाम नबी पुत्र हबीब खाँ निवासी चैनपुरा थाना मनकापुर जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग-

01. मु0अ0सं0-0582/2024, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।

बरामदगी

01. 130 अदद नशीली गोलियां अल्प्राजोलम 

गिरफ्तार कर्ता टीम

01. उ0नि0 बृजेश कुमार गुप्ता

02. का0 विरेन्द्र वर्मा


No comments: