गोरखपुर - कोलकाता काण्ड को लेकर पूरा देश गुस्से में है,जगह - जगह विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है,वहीं दूसरी ओर पूरे देश के डॉक्टर न्याय की मांग को लेकर आंदोलित हैं,मेडिकल अफसरों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं। इसी क्रम में सोमवार को गोरखपुर एम्स के डॉक्टरों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल किया। इस दौरान आक्रोशित डाक्टरों ने गुस्से का इजहार करते हुए हुए अब किसका किस्सा का नारा लगाया। प्रदर्शन में डा. अमित कुमार, डा. श्वेता सिंह, डॉ सादमा, डा. अलीसा, डा. राम प्रकाश सिंह, डा. निवेदिता, डा नानी, डा. आरुषि, डा. जसलीन कौर,मृत्युंजय कुमार तथा डा रोहित कुमार समेत एम्स के तमाम चिकित्सक शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment