वन राज्य मंत्री ने हिंसक वन्य जीव प्रभावित क्षेत्र का किया भ्रमणक्या
पीड़ित परिवारों से की भेंट, हर संभव मदद का दिलाया भरोसा
सजग रहने की ग्रामवासियों से की अपील
बहराइच । राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) वन एवं पर्यावरण जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन डॉ. अरूण कुमार सक्सेना ने मुख्य वन सरंक्षक रेनू सिंह, पीसीसीएफ सुधीर शर्मा व पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ संजय श्रीवास्तव के साथ जिला मुख्यालय पहुंचकर वन विभाग के परिसर में विधायक महसी सुरेश्वर सिंह व नानपारा के राम निवास वर्मा की मौजूदगी में जिलाधिकारी मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला व मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र तथा स्थानीय विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर हिंसक जीव के हमलों पर प्रभावी अंकुश के लिए अब तक की गई कार्यवाही की गहन समीक्षा की तथा आगे की रणनीति पर चर्चा करते हुए मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके उपरान्त वन मंत्री ने शासन से आये विभागीय अधिकारियों, विधायक महसी व बलहा की श्रीमती सरोज सोनकर, डीएम व एसपी, नोडल अधिकारी आकशदीप बधावन, डीएफओ बहराइच अजीत प्रताप सिंह, कतर्नियाघाट के बी. शिव शंकर व अन्य अधिकारियों के साथ हिंसक वन्य जीव भेड़िया से प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण किया। विकास खण्ड महसी अन्तर्गत ग्राम सिसईया चूर्णामणि के मजरा कुलैला के भ्रमण के दौरान मा. मंत्री डॉ. सक्सेना ने पीड़ित परिवारों से भेंटकर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में शासन प्रशासन आपके साथ है। प्रभावित ग्रामों के भ्रमण के दौरान वन मंत्री डॉ. सक्सेना ने कहा कि प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी घटना को लेकर अत्यन्त संवेदनशील है। मुख्यमंत्री जी ने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए सन्देश दिया है कि सरकार, शासन व प्रशासन पीड़ितजनों के साथ है। पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जायेगी। वन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर मैं स्वंय जनपद भ्रमण पर आया हूॅ। वन मंत्री ने कहा कि वन्यजीवों के हमलों को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए जिला प्रशासन के दिशा निर्देशन में सभी स्टेक होल्डर्स पूरी तत्परता के साथ जुटे हुए हैं। मुझे आशा है कि शीघ्र ही हमलों के लिए जिम्मेदार जीवों को पकड़ लिया जायेगा। भ्रमण के दौरान वन मंत्री ने ग्रामवासियों से अपील की कि आप लोग भी हिंसक जीव के हमलों के प्रति पूरी तरह से सजग रहें। घर के बाहर कदापि न सोये और जब भी घर से बाहर जायें दरवाज़ा को अवश्य बन्द कर दें। वन मंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित क्षेत्र में हाईमास्ट लाईट व स्ट्रीट लाईट की स्थापना करायी जा रही है। इसके अलावा आवासहीन लोगों को आवास दिलाने के साथ-साथ वन विभाग के सहयोग से दरवाज़ा विहीन घरों में दरवाज़े की व्यवस्था की जा रही है। डॉ. सक्सेना ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक सुरेश्वर सिंह द्वारा स्वयं इस कवायद का नेतृत्व करने से जिला प्रशासन व प्रभावित का लोगों को हौसला मिल रहा है। उन्होंने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का भी आहवान किया कि लोगों को जागरूक करने में सहयोग करें। क्षेत्र भ्रमण के उपरान्त वन मंत्री ने निरीक्षण भवन पहुंचकर एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, विधायक महसी व बलहा, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय व अन्य पार्टी पदाधिकारियों, डीएम, सीडीओ, एडीएम गौरव रंजन श्रीवास्तव के साथ बैठक कर आकांक्षात्मक जनपद बहराइच में संचालित योजनाओं एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
No comments:
Post a Comment