Breaking






Aug 25, 2024

ड्रोन कैमरे में दिखा भेड़ियो का झुंड

 ड्रोन कैमरे में दिखा भेड़ियो का झुंड

बौंडी, बहराइच। तहसील महसी के गांवों में भेड़ियो का आतंक बना हुआ है। वन विभाग द्वारा लगाए गए ड्रोन कैमरा में भेड़ियो का झुंड जाता दिखा। जिनकी संख्या 4 से 5 बताई जा रही है। बहराइच वन प्रभाग के सदर रेंज में बीते दो माह से भेड़िए आतंक मचाए हुए है। हरदी थाना क्षेत्र के लगभग 30 गांवों में भेड़ियों का हमला जारी है। किसी न किसी गांव में भेड़िए हमला कर बच्चों को निवाला बना रह है। भेड़ियों को पकड़ने के लिए जिले के वन विभाग की टीम विफल रही तो पड़ोस के गोंडा, श्रावस्ती जिले के वन कर्मियों की भी मदद ली जा रही है लेकिन सफलता नहीं मिल रही है। सप्ताह में एक या दो हमले भेड़िए के हो रहे हैं। भेड़िए के हमले में जहां बड़े और छोटे लोग घायल हो रहे हैं तो वहीं बच्चों की जान जा रही है। निरंतर हो रहे भेड़िए के हमलों से उसके मानव खून के आदी होने की संभावना बन गई है। इसको देखते हुए बाराबंकी, लखनऊ की वन विभाग की टीम को भी निगरानी और भेड़िया को पकड़ने के लिए लगा दिया गया है। पूर्व में जिले के कतर्नियाघाट में डीएफओ रहे आकाशदीप बधावन को भी बाराबंकी से बुलाया है। वहीं जिलाधिकारी मोनिका रानी ने डीडीओ, डीपीआरओ, एसडीएम, दो बीडीओ समेत 16 अधिकारियों की टीम को अलग से निगरानी में लगाया है। यह सभी सिफ्ट के साथ ड्यूटी करेंगे। महसी तहसील क्षेत्र में 10 मार्च से भेड़िए का हमला शुरू हुआ। जो अभी तक जारी है। वन विभाग की ओर से लगाए गए ड्रोन में एक साथ चार से पांच भेड़िया जाते दिख रहे हैं। लेकिन पकड़ में नहीं आए। वहीं भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह रात भर ग्रामीणों के साथ बैठक कर लोगों को सतर्क रहने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

No comments: