Aug 7, 2024

महिला प्रधान को उसके पति ने शरीर पर प्लास्टिक पन्नी जलाकर दी यातनाएं, हालत नाजुक


लखनऊ - श्रावस्ती के इकौना थानाक्षेत्र अंतर्गत पटखौली कला गांव में प्रधान पर पत्नी को जिंदा जलाने का आरोप लगा है। आरोप है कि पति ने पत्नी के शरीर के कई हिस्सों को गंभीर रुप से जलाया,शरीर पर प्लास्टिक की पन्नी पिघलाकर  यातनाएं दीं। इतना ही नहीं बल्कि बाएं कान को भी हासिया से काटने की कोशिश की। पति ने बिजली के केबल से मारकर पत्नी के शरीर को जख्मी कर दिया। फिलहाल घायलावस्था में पीड़िता को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है , मामले में पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया ।


No comments: