लखनऊ - खाकी एक बार फिर दागदार हुई, जब इंस्पेक्टर के साथ कमरे में महिला थाना प्रभारी को इंस्पेक्टर की पत्नी ने रंगे हाथों पकड़ लिया। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस कमिश्नर जे रविन्द्र गौड़ ने महिला थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक आगरा के रकाबगंज थाने पर महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पवन कुमार के साथ कमरे में थी, तभी भनक लगने पर इस्पेक्टर की पत्नी ने मौके पर पहुंचकर दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया तथा पकड़ने के बाद दोनों इंस्पेक्टरों की पिटाई की। थाना परिसर में हो रही मारपीट और हंगामा की सूचना मिलने पर DCP सिटी और ACP सदर भी मौके पर पहुंच गए तथा किसी तरह समझा बुझा कर मामला शान्त कराया,वहीं मामले में करवाई करते हुए पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड़ ने महिला थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है।
No comments:
Post a Comment