Aug 8, 2024

अवैध कच्ची शराब के खिलाफ लगातर छापेमारी,एक गिरफ्तार,भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद

 



गोण्डा–गुरुवार को थाना को0देहात व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम को मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सदियापुर के पास अवैध कच्ची शराब का निष्कर्षण हो रहा है प्राप्त सूचना के आधार पर थाना कोतवाली देहात व जिला आबकारी टीम की संयुक्त टीम द्वारा बताये गए स्थान पर घेराबन्दी अभियुक्त संजय कुमार कोरी पुत्र स्व0 प्रेमनाथ कोरी निवासी ग्राम बालपुर जाट सदियापुर थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा को ग्राम सदियापुर से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 97 ली0 अवैध कच्ची अपमिश्रित शराब, 05 किलोग्राम यूरिया, 05 किलोग्राम नौसादर, शराब बनाने के उपकरण, 01 अदद मोटरसाइकिल व 01 अदद बोलरो बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0देहात पुलिस द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। 

गिरफ्तार अभियुक्त

01. संजय कुमार कोरी पुत्र स्व0 प्रेमनाथ कोरी निवासी ग्राम बालपुर जाट सदियापुर थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग

01. मु0अ0सं0-379/2024, धारा 60, 60(2), 62, 72 आबकारी अधि0 व 274, 275 बीएनएस थाना को0देहात जनपद गोण्डा।

बरामदगी

01. कुल 97 लीटर अपमिश्रित शराब 

02. 05 किलोग्राम यूरिया 

03. 05 किलोग्राम नौसादर 

04. 01 अदद गैस सिलेण्डर

05. 01 अदद गैस चूल्हा

06. 02 अदद बड़ा पतेला,

07. 02 अदद स्टील की बड़ी टंकी

08. 01 अदद मोटरसाइकिल

09. 01 अदद सफेद बोलेरो 

गिरफ्तार कर्ता टीम

01. आबकारी निरीक्षक रामधनी वर्मा मय टीम

02. आबकारी निरीक्षक अभय कुमार गुप्ता

03. आबकारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह

04. उ0नि0 सौरभ कुमार सिंह

05. हे0का0 अभिमन्यु गुप्ता

06. का0 जागेश्वर गौड़


No comments: