लखनऊ - अयोध्या में हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर सांसद अवधेश प्रसाद ने भाजपा पर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दर्दनाक व शर्मनाक है। उन्होंने घटना में शामिल लोगों की जांच तथा डीएनए टेस्ट की मांग करते हुए कहा कि इसकी सच्चाई का पता लगाना जरूरी है । मामले में जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी पूरी तरह से पीड़ित के साथ खड़ी है। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है यह कि भारतीय जनता पार्टी इस पर राजनीति कर रही है। यह राजनीति का वक्त नहीं है। निर्दोषों को फंसाया नहीं जाना चाहिए तथा डीएनए परीक्षण कराया जाना चाहिए। पीड़िता की आर्थिक रूप से भी मदद की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैंने कभी भी किसी ऐसे व्यक्ति को अपने करीब नहीं आने दिया, जिसका अपराध से थोड़ा सा भी संबंध हो।
No comments:
Post a Comment