Aug 13, 2024

कटराबाजार: बांका, फरसा से हमला करने वाले मैनूद्दीन को पुलिस ने दबोचा

 


गोण्डा–वादी अकबर अली पुत्र जुमई निवासी रायपुर मजरा बैसनपुरवा थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा द्वारा थाना कटराबाजार पर सूचना दी गई कि दिनांक 10.08.2024 को विपक्षीगण एक राय होकर आबादी की जमीनी विवाद को लेकर लाठी डण्डा,फरसा, बांका व सरिया के साथ घर पर चढ़ आये और गाली गुप्ता देने लगे मना करने पर जान से मारने की नियत उसके परिवारजनों को मार पीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया, प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कटराबाजार में मु0अ0स0- 319/2024 धारा 191(2), 191(3), 352, 333, 109(1), 115(2), 351(2), 324(2) बीएनएस बनाम मो0अमीन आदि 07 नफर अभियुक्तों व 4-5 अज्ञात के विरूद्ध नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक 13.08.2024 को नामजद मैनूद्दीन उर्फ खलील पुत्र स्व0 मो0 शरीफ निवासी ग्राम बैसनपुरवा मौजा रायपुर थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा को बैसनपुरवा जाने वाली कच्ची मार्ग से गिरफ्तार कर लिया गया है। । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त

01. मैनूद्दीन उर्फ खलील पुत्र स्व0 मो0 शरीफ निवासी ग्राम बैसनपुरवा मौजा रायपुर थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग

01. मु0अ0स0- 319/2024 धारा 191(2), 191(3), 352, 333, 109(1), 115(2), 351(2), 324(2) बीएनएस थाना कटराबाजार, जनपद गोण्डा।

गिरफ्तारकर्ता टीम

01. उ0नि0 शरद कुमार अवस्थी

02. हे0का0 दयानन्द अवस्थी

03. का0 आनन्द कुमार



No comments: