Aug 8, 2024

परसपुर: नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने दुराचार करने के वांछित अभियुक्त पुलिस ने दबोचा

 



गोण्डा - बीते 6 अगस्त 2024  को थाना परसपुर क्षेत्र की रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा थाना परसपुर में लिखित तहरीर दी गयी कि उनकी लड़की को विपक्षी बहला-फुसला कर भगा ले गया है। वादी की तहरीर पर थाना परसपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । विवेचना के दौरान पीड़िता के वयान के आधार पर अभियोग में धारा 64 बीएनएस व ¾ पाॅक्सो एक्ट की बढोत्तरी की गयी थी। आज दिनांक 08.08.2024 को थाना परसपुर पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान दोषी पाये गए आरोपी अभियुक्त वाहिद अली खान पुत्र स्व0 मन्जूर अली खाँ निवासी बरवलिया करही थाना गौन्धौरा जनपद सिद्धार्थनगर को कर्नलगंज रेलवे स्टेशन के बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना परसपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया। 


गिरफ्तार अभियुक्त

01. वाहिद अली खान पुत्र स्व0 मन्जूर अली खाँ निवासी बरवलिया करही थाना गौन्धौरा जनपद सिद्धार्थनगर ।


पंजीकृत अभियोग

01.  मु0अ0सं0-368/2024, धारा 137(2), 64, 87, बीएनएस व ¾ पाक्सो एक्ट व 3(2)5a एससी एसटी एक्ट थाना परसपुर, जनपद गोण्डा।


गिरफ्तार कर्ता टीम

01. उ0नि0 बब्बन सिंह

02. उ0नि0 आशीष वर्मा

03. का0 आदित्य यादव

04. का0 राहुल कुमार द्वितीय

No comments: