मेधावियों को दिया गया डिवाइन लक्ष्य एवार्ड
गुरू कृपा डिवाइन ग्रेस पब्लिक स्कूल द्वारा मेधावियों को किया गया सम्मानित
बहराइच। सीतापुर रोड स्थित लेजर रिसाट में शनिवार को गुरू कृपा डिवाइन ग्रेस पब्लिक स्कूल द्वारा कालेज के मेधावियों व उनके अभिभावकों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद डा.आनन्द गोड रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि एमएलसी डा.प्रज्ञा त्रिपाठी रही। कार्यक्रम में वर्ष 2023-24 में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले कुल 45 बच्चों तथा बोर्ड परीक्षा के टापर चार विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें मेहनत से पढाई करने की सलाह दी गई तथा आगे पढ़ाई कर उच्च पदों पर आसीन होकर देश की सेवा करने की प्रेरणा दी गई। मुख्य अतिथि डा.आनन्द गोड व एमएलसी डा.प्रज्ञा त्रिपाठी द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा गया कि आप लोग देश के कर्णधार है। ऐसे में अब पीछे मुडकर नहीं देखना है। मेहनत कर लक्ष्य को हासिल कर आगे बढना है। कार्यक्रम में कुंवर शिवेन्द्र सिंह, अगम सिंह, आशुतोष यादव, शिखर सिंह, भव्या सिंह, मुस्कान सिंह, नब्या उमर सहित अन्य छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान सीजेएम शिवेन्द्र मिश्र, विद्यालय प्रबन्धक छवि रायतानी, प्रदीप रायतानी, ज्वाय रायतानी, चहलारी नरेश उत्तराधिकारी आदित्यभान सिंह सहित विद्यालय स्टाफ, छात्र-छात्राएं व उनके अभिभावक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment