Breaking





Aug 28, 2024

बालक एवं बालिकाओं स्किपिंग रोप खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया

बालक एवं बालिकाओं स्किपिंग रोप खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया

इन्दिरा गांधी स्पोटर््स स्टेडियम,बहराइच। ’’राष्ट्रीय खेल दिवस 2024’’ के उपलक्ष्य में खेल निदेशालय, उ0प्र0, लखनऊ के तत्वाधान में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति बहराइच द्वारा खेल सप्ताह के अन्तर्गत दिनांक 26 से 31 अगस्त 2024 तक जिला स्तरीय फुटबाल, स्किपिंग रोप, लेमन रेस, हाॅकी, बैडमिन्टन एवं एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 27 अगस्त 2024 को बालक एवं बालिकाओं स्किपिंग रोप खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 85 खिलाड़ियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। मुख्य अतिथि को क्रीड़ाधिकारी द्वारा बुके, पट्का व बैच लगाकर स्वागत किया। स्टेडियम में सभी खिलाड़ियों एवं गणमान्य व्यक्तियों एवं बालक/बालिकाओं को सुश्री अंजनी यादव एस0डी0एम0 बहराइच के कर कमलों द्वारा विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया। रस्सी कूद के विजयी खिलाड़ियों का विवरण निम्नवत् हैः-रस्सी कूद बालिका वर्ग में प्रथम सोनाली निषाद द्वितीय अविका तृतीय उदिशा ने स्थान प्राप्त किया। तथा बालक वर्ग मे प्रथम भुवनेश्वर द्वितीय अनुराग चैधरी तृतीय सुमित सिंह ने स्थान प्राप्त किया।आज दिनांक 28 अगस्त 2024 को बालक एवं बालिकाओं लेमन रेस खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 153 खिलाड़ियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। क्रीड़ाधिकारी बहराइच द्वारा हरी झण्डी दिखाकर लेमन रेस प्रारम्भ कियाा किया गया। मुख्य अतिथि को क्रीड़ाधिकारी द्वारा बुके, पट्का व बैच लगाकर स्वागत किया। स्टेडियम में आये समस्त खिलाड़ियों एवं गणमान्य व्यक्तियों एवं बालक/बालिकाओं को श्री बृजेश पाण्डेय माननीय जिलाध्यक्ष भा0ज0पा0 बहराइच के कर कमलों द्वारा विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया। लेमन रेस के विजयी खिलाड़ियों का विवरण निम्नवत् हैः-लेमन रेस बालिका वर्ग में प्रथम कविता द्वितीय अविका तृतीय उदिशा ने स्थान प्राप्त किया। तथा बालक वर्ग मे प्रथम सूरज यादव द्वितीय अक्षत तृतीय विवेक चैधरी ने स्थान प्राप्त किया। राकेश पासवान, विनोद कुमार, मो0 आरिफ, मनीष कुमार बघेल तथा बेसिक शिक्षा विभाग के वीरेन्द्र पाल सिह, जिला व्यायाम शिक्षक बहराइच,  कुशुमेन्द्र कुमार सिह, सतपाल यादव,  सन्तोष कुमार सिंह,  अरूणन्जय सिंह, दिलीप वर्मा तथा निर्णायक के रूप मे उक्त प्रतियोगिता में सहयोग प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रतियोगिता का संचालन अभिषेक कुमार धानुक, उप क्रीडाधिकारी बहराइच द्वारा किया गया। श्रीमती अनुपमा धानुक उप क्रीड़ाधिकारी, रोहित सिंह जीवन रक्षक, आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें। उक्त कार्यक्रमों की समाप्ति आनन्द कुमार श्रीवास्तव क्रीड़ाधिकारी बहराइच द्वारा मुख्य अतिथि एवं आये हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया गया।





No comments: