Aug 3, 2024

नाबालिक बालिका की सुरक्षा हेतु मां ने लगाई पुलिस से गुहार


करनैलगंज/गोण्डा - कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासी मां ने अपनी नाबालिक बालिका की सुरक्षा हेतु  शिकायती प्रार्थना पत्र देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस को दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में पीड़िता ने बताया है कि उसने अपनी बड़ी पुत्री की शादी कर दी है, दूसरी बेटी जो अभी नाबालिक है और पढ़ाई कर रही है, पीड़िता ने बताया है कि वह विधवा महिला है,किसी तरह अपने परिवार का पालन पोषण कर रही है।परंतु गांव निवासी विपक्षी अरविंद उर्फ विधायक पुत्र जमुना प्रसाद आए दिन उसकी छोटी बेटी को आमर्यादित शब्द कहता रहता है। तथा गाली देने के साथ हाथ में लाठी लेकर आए दिन धमकाता रहता है। जिससे उसके मन को अपने बहुत ठोस पहुंचती है। जिससे वह अपनी बेटी को लेकर काफी भयभीत रहती है।

No comments: