Aug 22, 2024

एलएनटी कंपनी का विशेष अभियान,मां के नाम एक पेड़

 


करनैलगंज/गोण्डा - देश की नामी गिरामी कंपनियों में अपना अलग स्थान बना चुकी एलएनटी कंपनी द्वारा पर्यावरण सुरक्षा हेतु वृक्षारोपण का अभियान चलाया जा रहा है। मां के नाम एक पेड़ के अभियान का शुभारंभ गुरुवार को करनैलगंज क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत कचनापुर (नेपाल पुरवा) से हुई, जिसमें एलएनटी कंपनी की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर पौधरोपण किया गया। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक तहसील क्षेत्र में निःशुल्क रूप से पचास हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। गुरुवार को कचनापुर में पौधरोपण के पुनीत कार्य में विशेष योगदान देने वालों में मुख्य रूप से प्रोजेक्ट मैनेजर सुनील कुमार (टीसी), पीएम मनोज कुमार, अकॉउंटेट रंजन कुमार नायक, आईआर नागेंद्र यादव, सेफ्टी मैनेजर सूरज कुमार पाण्डेय, छोटोन सरकार, प्रकाश सिंह( सेफ्टी ) तथा डॉ. राहुल प्रजापति शामिल रहे ।

No comments: