Aug 25, 2024

भाभी ने देवर को दौड़ाया, तालाब में गिरने से देवर की मौत


लखनऊ - खबर देवरिया जिले के गौरी बाजार क्षेत्र अन्तर्गत चरियांव बुजुर्ग से जुड़ी है जहां देवर और भाभी में विवाद में देवर की जान चली गई, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले में विधिक करवाई कर रही है। बताया जा रहा है कि किसी मामले को लेकर भाभी ने देवर को दौड़ा लिया जिसे देखकर देवर मौके से भागा, भागते वक्त देवर की तालाब में गिरने से मौत हो गई।

No comments: