स्थानान्तरित सीडीओ को दी गयी भावभीनी विदाई
बहराइच । शनिवार को देरशाम विकास भवन सभागार में आयोजित विदाई समारोह में मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर को भावभीनी विदाई दी गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी मोनिका रानी, डीएफओ कतर्नियाघाट बी. शिव शंकर, डीडीओ राज कुमार, उपायुक्त मनरेगा सतीश पाण्डेय, डीपीआरओ राघवेन्द्र दिवेद्वी सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्थानान्तरित सीडीओ को पुष्प गुच्छ तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर विदाई दी।
विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि अनुशासित और सकारात्मक सोच रखने वाली अधिकारी के तौर पर रम्या आर को याद रखा जायेगा। डीएम ने कहा कि स्थानान्तरित सीडीओ की एक खूबी यह भी थी कि सरकारी कार्यों के साथ सामाजिक सरोकार के अन्य कामों को भी पूरी संजीदगी के साथ अन्जाम देती थीं। डीएम ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 तथा भारत संकल्प यात्रा तथा सेवा से संतृप्तिकरण अभियान के दौरान रम्या आर ने सौपे गये उत्तरदायित्वों का निर्वहन बखूबी किया गया। समारोह को डीएफओ कतर्निया, डीडीओ, उपायुक्त मनरेगा, डीपीआरओ, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, बीडीओ फखरपुर व महसी सहित अन्य वक्ताओं ने निवर्तमान सीडीओ के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए निवर्तमान सीडीओ रम्या आर ने सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जनपद बहराइच को वह हमेशा याद रखेंगी। जिलाधिकारी के मार्ग निर्देशन में एक टीम भावना के साथ कार्य करने के लिए उन्होंने सभी सहयोगी अधिकारियों की सराहना की। विदाई समारोह का संचालन शिक्षक कवि संतोष सिंह ने किया।
No comments:
Post a Comment