गोण्डा–बीते 16 जून को वादी दिलीप कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 प्रहलाद प्रसाद गुप्ता निवासी ददुआ बाजार मकार्वीगंज थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा द्वारा थाना को0 नगर में लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक 14.06.2024 को मेरा भतीजा विशाल गुप्ता पानी लेने बरियारपुरवा जा रहा था की विपक्षीगण पुरानी रंजीश को लेकर भद्दी भद्दी गाली देते हुए जान से मारने की नियत से लोहे की राड से सिर पर वार कर दिये जिससे गम्भीर चोटे आयी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को0 नगर में मु0अ0स0- 436/24 धारा 307, 323, 504, 506 भादवि बनाम आलम आदि 03 नफर अभियुक्तों के विरूद्ध नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया था आज दिनांक 04.08.2024 को वांछित अभियुक्त 01. आलम पुत्र नूर आलम निवासी बरियारपुरवा थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा को साहबगंज स्टेशन रोड़ दुर्गामन्दिर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त
01. आलम पुत्र नूरआलम निवासी बरियार पुरवा थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा।
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0स0- 436/24 धारा 307, 323, 504, 506 भादवि थाना कोतवाली नगर गोण्डा।
गिरफ्तारकर्ता टीम
01. उ0नि0 सोमप्रताप सिंह
02. का0 विजय कुमार
No comments:
Post a Comment