Breaking






Aug 30, 2024

अवैध रूप से भारी मात्रा में एथेनॉल से भरा हुआ डिब्बा बरामद हुआ







गोण्डा–थाना को0नगर व जिला आबकारी की सयुक्त टीम को मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम विमौर के पास अवैध रूप से एथेनॉल का संचय किया गया है। प्राप्त सूचना के आधार पर थाना कोतवाली नगर व जिला आबकारी टीम की संयुक्त टीम द्वारा बताये गए स्थान पर घेराबन्दी कर अभियुक्त सुभाष सिंह पुत्र राम बुझारत सिंह निवासी बाबूढ़ाढा थाना हरैया जनपद बस्ती को ग्राम विमौर से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से द्वारा 50-50 ली0 42 पिपिया व 25 लीटर की 01 पिपिया में भरी हुई नीली रंग की एथेनॉल बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। 

गिरफ्तार अभियुक्त

01. सुभाष सिंह पुत्र राम बुझारत सिंह निवासी बाबूढ़ाढा थाना हरैया जनपद बस्ती।

पंजीकृत अभियोग

01. मु0अ0सं0- 637/24 धारा 60, 62 आबकारी अधिनियम व धारा 286, 303(2), 317(2), 318(4) बीएनएस थाना को0नगर जनपद गोण्डा।

बरामदगी

01. 50-50 ली0 42 पिपिया में भरी हुई नीली रंग की एथेनॉल ।

02. 25 लीटर की 01 पिपिया में भरी हुई नीली रंग की एथेनॉल ।

गिरफ्तार कर्ता टीम

01. आबकारी निरीक्षक वन्दना केसरवानी क्षेत्र प्रथम मय टीम

02. प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाठक कोतवाली नगर मय टीम ।

अभियुक्त सुभाष सिंह पुत्र राम बुझारत सिंह का आपराधिक इतिहास

01. मु0अ0सं0 35/21 धारा 60(A),62,63 आबकारी अधिनियम, 272/273 भादवि0 व 181,192,194,196,3,39 मोटर अधिनियम थाना परसरामपुर, बस्ती।

02. मु0अ0सं0 206/21 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण अधिनियम) 1986 थाना परसरामपुर, बस्ती।



No comments: