लखनऊ - आगरा में जन्माष्टमी पर कान्हा और राधा को जन्म देने के लिए पैदा परिवारों में होड़ लगी हुई है, एक जानकारी के मुताबिक आगरा करीब 250 बच्चों के जन्म लेने की आशा है, इस सुअवसर पर दंपतियों द्वारा अस्पतालों में एडवांस बुकिंग कराई गई है, यदि लड़का पैदा हुआ तो कृष्ण और यदि लड़की हुई तो उसका राधा नाम रखा जायेगा।
No comments:
Post a Comment