Aug 8, 2024

चोरी की घटना का खुलासा, तीन गिरफ्तार पकड़े गए चोरों के पास से चोरी का माल बरामद

 चोरी की घटना का खुलासा, तीन गिरफ्तार

पकड़े गए चोरों के पास से चोरी का माल बरामद

बहराइच। थाना जरवलरोड पुलिस व स्वाट/सर्विलांस टीम ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार चोरों को कब्जे से चोरी का माल बरामद किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी कैसरगंज अनिल कुमार सिंह के निर्देशन में थाना जरवलरोड पुलिस व स्वाट/सर्विलांस को सफलता मिली।  मुअसं. 09/24 अन्तर्गत धारा 457, 380, 413 भादवि. थाना जरवलरोड, मुअसं. 174/2024 धारा 457/380 भादवि. थाना जरवलरोड, मुअसं. 417/2024 धारा 331(4), 305, 317(4) बीएनएस थाना कोतवाली देहात बहराइच से सम्बन्धित अभियुक्तगण तसौवर पुत्र अली हुसैन निवासी राम स्वरुपपुरवा दा. इब्राहिमपुर मझारा थाना रामनगर जनपद बाराबंकी हालपता मोहल्ला सराय जरवल कस्बा थाना जरवलरोड जनपद बहराइच व. अबू तालिब पुत्र अल्ताफ निवासी रज्जापुरवा दा. पुरैनी थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच को गुरूवार समय करीब 03.30 बजे धोबी घट्टा लखनऊ रोड से तथा रजनीश कुमार पुत्र प्रमोद कुमार निवासी मोहल्ला बैराकाजी जरवलकस्बा थाना जरवलरोड को जरवल कस्बा चौकी तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार चोरों के पास से 04 जोड़ी पायल सफेद धातु, 02 अदद मंगलसूत्र पीली धातु,. 02 जोड़ी कान की बाली पीली धातु, एक जोडी झुमकी पीली धातु, एक अदद अंगूठी पीली धातु,. तीन जोडी बिछुआ सफेद धातु,. एक माथ बिन्दी पीली धातु,. एक जंजीर पीली धातु व 7700 रुपये नगद बरामद किया गया। थाना जरवलरोड क्षेत्रान्तर्गत बीते 08 जनवरी को कौशल किशोर सिंह पुत्र स्व. दुर्गविजय सिंह निवासी सपसा डिकौलिया थाना जरवलरोड के यहाँ रात को अज्ञात चोर द्वारा आभूषण व नगदी चोरी करने के सम्बन्ध में पंजीकृत मुअसं. 09/24 अन्तर्गत धारा 457/380 भादवि. बनाम अज्ञात तथा 30 जून को अजीत प्रताप सिंह पुत्र नरेन्द्र बहादुर सिंह निवासी ग्राम पकड़ी दा. करमुल्लापुर थाना जरवलरोड द्वारा 29/30 जून की रात दुकान से नगदी व पान मसाला, सिगरेट, गुटखा आदि चोरी कर लेने के सम्बन्ध में मुअसं. 174/2024 धारा 457/380 भादवि. बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था। विवेचना व पतारसी-सुरागरसी से मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया। उल्लेखनीय है कि थाना कोतवाली देहात अन्तर्गत ग्राम हरिहरपुर रैकवारी में बीते 06.अगस्त की रात्रि राजेश सिंह पुत्र सुखमंगल सिंह व मुन्ना सिंह के घर में चोरी करते समय ग्रामीणों के जगने व शोर करने पर ग्रामीणो द्वारा 01 चोर के पकड़े जाने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच में पंजीकृत मुअसं. 417/2024 धारा 331(4), 305, 317(4) बीएनएस बनाम त्रिलोकी पासी पुत्र राम खेलावन नि. सेमरा, वारिस अलीपुरवा महमूदाबाद, सीतापुर व तीन अन्य अज्ञात में अभियुक्त त्रिलोकी पासी से पूछताछ के आधार पर ग्राम हरिहरपुर रैकवारी में उसके साथ अभियुक्तगण. तसौवर पुत्र अली हुसैन निवासी राम स्वरुपपुरवा दा. इब्राहिमपुर मझारा थाना रामनगर जनपद बाराबंकी हालपता मोहल्ला सराय जरवल कस्बा थाना जरवलरोड जनपद बहराइच, .अबू तालिब पुत्र अल्ताफ निवासी रज्जापुरवा दा. पुरैनी थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच द्वारा मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त रजनीश कुमार पुत्र प्रमोद कुमार निवासी मोहल्ला बैराकाजी जरवल कस्बा थाना जरवलरोड बहराइच द्वारा उपरोक्त चोरों से चोरी की सम्पत्ति को खरीदा जाता था। गिरफ्तार चोर तसव्वर पुत्र अली हुसैन निवासी राम स्वरुपपुरवा थाना रामनगर जनपद बाराबंकी के विरूद्ध थाना रामनगर, थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी, थाना मसौली, थाना कोतवाली जनपद बाराबंकी व तालिब अबु तालिब पुत्र अल्ताफ निवासी रज्जाप्रवा पुरैनी थाना हुजूरपुर, थाना कैसरगंज में कई मामले दर्ज है। गिरफ्तारी टीम में थाना जरवल रोड उप निरीक्षक राणाराज सिंह, का. अमरनाथ यादव, उ.नि. आदित्य कुमार, का. व्यास मुनि वर्मा, का. अवधेश यादव, म.का.सीमा पाण्डेय, थाना को.देहात उ.नि. दीनानाथ सागर, का. रामकुमार वर्मा, स्वाट टीम प्रभारी दिवाकर तिवारी, करुणेश शुक्ला सर्विलांस सेल, अनंत यादव स्वॉट, प्रदीप कुशवाहा सर्विलांस सेल, आदर्श भट्ट स्वॉट, देवेंद्र मिश्रा स्वॉट, सौरभ त्रिपाठी स्वॉट, आनंद उपाध्याय सर्विलांस सेल, नितिन अग्निहोत्री स्वॉट टीम शामिल रहे।

No comments: