Aug 4, 2024

शादी का दबाव बना रही थी प्रेमिका, दोस्त के साथ मिलकर प्रेमी ने की हत्या

 शादी का दबाव बना रही थी प्रेमिका, दोस्त के साथ मिलकर प्रेमी ने की हत्या

वारदात को अन्जाम देने के बाद प्रेमिका के शव को टुकड़ों में नहर पटरी के पास फेंका

बहराइच,। कोतवाली नानपारा अंतर्गत हाडा बसेहरा गांव में शादी का दबाव बना रही प्रेमिका की प्रेमी ने दोस्त के संग हत्या कर उसके शव के कई टुकड़े कर दिए। जघन्य वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी ने पहचान छिपाने के लिए प्रेमिका शव के सरयू नहर के पास झाड़ियां में फेंक दिया था। रविवार को पुलिस ने मामले का पर्दाफाश हत्यारोपियों को जेल भेज दिया। गौरतलब है कि 23 जुलाई को नानपारा कोतवाली अंतर्गत हांड बसेहरी गांव में एक युवती का सिर और कटा हुआ हाथ मिला था। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज तफ्तीश शुरु कर दी। कुछ दिन बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस टीम ने मृतका की शिनाख्त रूपईडीहा थाना क्षेत्र के ग्राम जमोग बाजार निवासी शीबा (20) के रुप में की। ऑनर किलिंग के शक में पुलिस ने परिजनों से भी गहनता से पूछताछ कर मृतका के मोबाइल नम्बर की सीडीआर रिपोर्ट खंगाली, जिसमें पुलिस को कई अहम सुराग मिले। इस दौरान पुलिस को मृतका के प्रेम-सम्बन्ध की जानकारी भी लगी। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि तफ्तीश के दौरान पता चला कि शीबा मामा के घर पर रहती थी। श्रावस्ती जनपद के मल्हीपुर थाना अंतर्गत मल्हीपुर खुर्द गांव निवासी अरुण सैनी से उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था।एसपी ने बताया कि प्रेम सम्बन्धों की जानकारी होने पर मृतका के मामा ने प्रेमी अरुण सैनी की पिटाई कर भांजी से दूर रहने की हिदायत दी थी। बावजूद इसके दोनों चोरी-छिपे एक दूसरे से मिलते-जुलते थे। इसी बीच शीबा प्रेमी से शादी का दबाव बनाने लगी तब अरुण उससे दूरी बनाने लगा। प्रेमिका से परेशान होकर अरुण उसे रास्ते से हटाने की साजिश रच दी, इस साजिश में उसने अपने दोस्तों को भी शामिल कर लिया। साजिश के तहत अरुण ने दोस्त के संग मिलकर प्रेमिका की हत्या कर शव को नहर किनारे फेंक दिया। एसपी ने बताया बताया कि पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त बाइक और हथियार भी बरामद किए हैं।प्रशिक्षु सीओ हर्षिता तिवारी ने बताया कि युवती के पैर में काला धागा बांधा था। युवती के मामा और घर के लोग उसकी तलाश कर रहे थे। सभी ने युवती के पैर में बंधे धागे और कपड़े से पहचान की। युवती के मामा और परिवार के अन्य सदस्यों ने बताया कि काफी समय से उसके पैर में धागा बांधा था।एसपी देहात ग्रामीण डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि  शीबा मामा हसमत के यहां रहकर पढ़ाई करती थी। वहीं, प्रेमी अरुण सैनी भी संंकल्पा गांव निवासी अपने मामा अनिल सैनी के यहां रहकर पढ़ाई करता था। इसके बाद यहीं पर मेडिकल स्टोर का संचालन करने लगा था।

No comments: