फाइल फोटो अनवर अली
करनैलगंज/ गोण्डा- जहरीले सांप के डंसने बाप - बेटे की हालात गंभीर हो गई, वहीं बाप की मौत हो जबकि बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के कूंरी गांव में एक ही विस्तर पर बाप - बेटे सो रहे थे तभी जहरीले सांप ने दोनों को काट लिया, जिससे बाप ने दम तोड़ दिया जबकि बेटे का इलाज चल रहा है। गांव निवासी निवासी अनवर अली उम्र करीब 45
5 वर्ष उनके बेटे मुजफ्फर उम्र करीब 13 वर्ष सोमवार
को अपने कमरे में एक ही विस्तर पर सोये थे,तभी दोनो लोगों को जहरीले सांप ने डस लिया। तुरंत परिवार वालों को बुलाकर अपनी स्थित बताया जिस पर परिवार के लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने दोनों को जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया। बताया जाता है कि ले जाते समय रास्ते में अनवर की मौत हो गयी। वहीं मुजफ्फर एक निजी अस्पताल नाजुक स्थिति में इलाज जारी है।
No comments:
Post a Comment