Aug 8, 2024

पुलिस द्वारा जानलेवा हमला करने के आरोपी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

 





गोण्डा–वादी बच्छराज पुत्र महादेव निवासी ग्राम अचलपुरवा शाहजोत थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा द्वारा थाना कटराबाजार पर सूचना दी गई कि दिनांक 03.08.2024 को विपक्षीगण एक राय होकर जमीनी विवाद को लेकर लाठी डण्डा, फरसा व सरिया के साथ आये और गाली गुप्ता देने लगे मना करने पर जान से मारने की नियत से लाठी, डन्डा व फरसा आदि से मार पीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया,  प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कटराबाजार में 308/2024 धारा 191(2), 191(3), 190, 352, 333, 109(1), 351(2), 324) बीएनएस बनाम हनुमान आदि आदि 0 नफर अभियुक्तों व 4-5 अज्ञात के विरूद्ध नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक 08.08.2024 को नामजद अभियुक्त अभिमन्यु पुत्र बड़कऊ निवासी अचलपुरवा मौजा शाहजोत थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा को बनगाँव पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त

01. अभिमन्यु पुत्र बड़कऊ निवासी अचलपुरवा मौजा शाहजोत थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग

01. मु0अ0स0- 308/2024 धारा 191(2), 191(3), 190, 352, 333, 109(1), 351(2), 324 बीएनएस थाना कटराबाजार, जनपद गोण्डा।

गिरफ्तारकर्ता टीम

01. उ0नि0 अवधेश यादव

02. का0 अनुराग

03. का0 आशीष कुमार

04. म0का0 प्रियंका सिंह

05. म0का0 जया दिक्षित

No comments: