गोण्डा–विगत 30 साल से मण्डलीय सूचना विभाग गोण्डा में तैनात रहे मददगार बाबूलाल के शनिवार को रिटायर होने पर उन्हे भावभीनी विदाई अधिकारियों, कर्मचारियों व कई पत्रकार बन्धुओं के द्वारा दी गई। विदाई समारोह सूचना कार्यालय में आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता अपर जिला सूचना अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने की
अपनी बेहतरीन सेवा देकर रिटायर होने पर सभी के द्वारा विदाई दी गई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की गई। अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा उन्हें उपहार भी भेंट किए गए ।
विदाई कार्यक्रम में वाहन चालक लीलाधर, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी वीरेंद्र कुमार पूर्व में जनपद में तैनात रहे पूर्व सूचना अधिकारी शिवनाथ, सूचना निदेशालय में कार्यरत प्रिंस कुमार व संजय कुमार सहित कई अधिवक्ता व पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
इस मौके पर सभी ने मददगार बाबूलाल के द्वारा सूचना विभाग में दी गई सेवा की तारीफ की तथा उनके दीर्घायु होने की कामना की गई।
इस मौके पर अपर जिला सूचना अधिकारी ने कहा कि बाबूलाल जी द्वारा सौंपे गए विभागीय सभी कार्य पूरी तत्परता से किए जाते थे उन्होंने अपने सेवाकाल में अपने कार्यों का बखूबी से निर्वहन किया।
No comments:
Post a Comment